Newslaundry Podcast

स्विट्ज़रलैंड जाने से पहले यह पॉडकास्ट जरूर सुन लें, फायदा होगा

Informações:

Synopsis

यह बातचीत 25 मई, 2018 को फ्रांस के मध्ययुगीन गांव आईवर से स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा तक की एक छोटे से क्रूज पर यात्रा के दौरान रिकॉर्ड किया गया है. बातचीत कर रहे दोनों व्यक्ति पेशे से पत्रकार हैं और इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स, वाशिंगटन डीसी की एक फेलोशिप के तहत जेनेवा गए थे.पॉडकास्ट में न्यूज़लॉन्ड्री की बिराज स्वाइं और हिंदुस्तान के स्कन्द विवेक धर अपनी यात्रा के इतर खूबसूरत स्विट्ज़रलैंड और फ्रांस के ऐतिहासिक महत्व, आर्थिक महत्व और सांस्कृतिक खासियतों पर आपस में बातचीत करेंगे. दोनों पत्रकारों की बातचीत के मुख्य विषय हैं-1- स्विट्ज़रलैंड का ऐतिहासिक महत्व, इसकी तटस्थता के कारण क्या हैं, कि इतने सारे वैश्विक संस्थानों का मुख्यालय इस छोटे से देश में है?2- बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों खासकर यशराज फिल्म्स में स्विट्ज़रलैंड ने क्या भूमिका अदा की है?3- इस देश का दुनिया के फार्मास्यूटिकल्स, चॉकलेट और घड़ी उद्योग में क्या योगदान है?4- साथ में स्विस बैंको का रहस्य जहां दोनों बताएंगे कि कैसे इस देश के तमाम बैंक दुनिया के काले धन की गंगोत्री बन गए? नॉमबैड खाता क्या है, ये कैसे काम करता है?इसके अलावा दोनों 71वें विश्व