Sbs Hindi - Sbs
AI टीचर ने बदली तस्वीर, झांसी के एक छोटे से गांव में अब बच्चों की पढ़ाई हो रही है आसान
- Author: Vários
- Narrator: Vários
- Publisher: Podcast
- Duration: 0:11:21
- More information
Informações:
Synopsis
झाँसी के राजापुर गाँव के शिक्षक मोहनलाल सुमन ने अपनी मेहनत और तकनीकी समझ से एक अनोखी एआई टीचर 'सुमन मैडम' तैयार की है। यह एआई टीचर न केवल बच्चों को पढ़ाती है, बल्कि उनके सवालों का जवाब भी देती है, उन्हें चुटकुले सुनाती है और पहेलियों के जरिए सीखने में रुचि भी जगाती है। सुमन मैडम बच्चों से पढ़ाई के अलावा भी कई तरह की बातें करती हैं – जैसे मौसम की जानकारी देना, मजेदार बातें बताना और सही उत्तर देने पर बच्चों को शाबाशी भी देना। खास बात यह है कि सुमन मैडम कभी किसी बच्चे पर गुस्सा नहीं करतीं और न ही उन्हें डांटती हैं।आज सुमन मैडम न सिर्फ अपने स्कूल में बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन चुकी हैं।