Sbs Hindi - Sbs
पेड़ों के रखवाले: अमान खान ने सैकड़ों पेड़ों को ट्री गार्ड और तारों के जाल से मुक्त कराकर दिया नया जीवन
- Author: Vários
- Narrator: Vários
- Publisher: Podcast
- Duration: 0:06:48
- More information
Informações:
Synopsis
उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी अमान खान जब नौकरी के सिलसिले में दिल्ली गए, तो उन्होंने देखा कि बड़े-बड़े पेड़ ट्री गार्ड से घिरे हुए हैं और उन पर तारों का जाल सा बना होता है। इतने सारे तार पेड़ों को इस तरह जकड़े होते हैं कि लगता है जैसे किसी ने उनके चारों ओर एक नेटवर्क बना दिया हो। यह देखकर उन्होंने पेड़ों को ट्री गार्ड और तारों के जाल से मुक्त कराने का काम शुरू किया। जहां भी उन्हें ऐसे हालात नजर आते, वह ट्री गार्ड को काटकर हटा देते और पेड़ को खुला छोड़ते ताकि वह सुरक्षित रह सके। वे तारों को भी हटाते ताकि पेड़ आसानी से सांस ले सकें। यकीन मानिए, उन्होंने इस प्रयास से सैकड़ों पेड़ों को नया जीवन दिया है।